अखण्ड मानस पाठ के साथ शुरू हुआ सत्रारम्भ

अखण्ड मानस पाठ के साथ शुरू हुआ सत्रारम्भ
जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में नए सत्र पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। दूसरे दिन समापन अवसर पर हवन व प्रसाद वितरण हुआ। नव सत्र पर स्कूल आये छात्र/छात्राओं को पुष्प वर्षा कर मिष्ठान वितरण के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान नवचयनित प्रबन्ध कमेटी का भी विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। डॉ शंभूराम प्राचार्य राज डिग्री कॉलेज की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अध्यक्ष राजा अवनींद्र दत्त, उपाध्यक्ष लालचंद्र चौबे, प्रबन्धक सत्य राम प्रजापति, उप प्रबन्धक जियाराम यादव, कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर शुक्ल, सदस्यगण अजित सिंह, राम सूरत यादव, मन्नू धोबी, जनार्दन प्रसाद मिश्र, निशात परवीन, मायानंद उपाध्याय, राजन दुबे का माल्यर्पण करते हुये अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ शंभूराम ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता है। वह अपना सर्वत्र देकर छात्रों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए तत्त्पर रहता है। प्रबन्धक डॉ सत्य राम प्रजापति ने कहा कि नई शिक्षा नीति विधार्थियो के लिए हितकर है। बच्चों को चाहिए कि वह कठिन। परिश्रम कर अपनी मंजिल को हासिल करें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के डॉ अशोक तिवारी, डॉ अशोक मिश्र, डॉ प्रेमचंद, डॉ रमेश चंद्र, संजय सिंह, बिंदु सिंह, रंजना चौरसिया, सत्य प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवस्तब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय ओझा ने किया। अन्त में आभार ज्ञापन डॉ संजय चौबे ने किया।

Post a Comment

0 Comments