जौनपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महासभा के कैम्प कार्यालय पर आवश्यक बैठक हुई। बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से सभासद पद के उम्मीदवार अजीत श्रीवास्तव पत्नी ज्योति श्रीवास्तव, जफराबाद नगर पंचायत से पूनम श्रीवास्तव को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। एक स्वर में सभी लोगो ने कहा कि जो भी कायस्थ समाज से प्रत्याशी मैदान में है उनको पूरे तन मन धन से जिताये जिससे कि समाज का सम्मान बड़े साथ ही लोगों ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव साधु प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता , सुरेश अस्थाना महासचिव ,हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव प्रदेश सचिव आतिश श्रीवास्तव ,सौरभ श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव महामंत्री गौरव श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष सहित काफी संख्या में कायस्थ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महासभा के महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।उक्त आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता दीपक श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
0 Comments