बुआ के घर आयी भतीजी की नदी में डूबने से हुई मौत

बुआ के घर आयी भतीजी की नदी में डूबने से हुई मौत
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक पठान टोला निवासी अपने फूफा अनीस अहमद के यहां आई 7 वर्षीय भतीजी फलक जिसके पिता तबरेज निवासी मखदुमपुर तेजी बाजार हैं, मोहल्ले के कुछ और बच्चों के साथ पास के गोमती नदी में दोपहर में नहाने गई। नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई जिसका शव शाही पुल के निकट मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments