चित्रलेखा सिंह आम आदमी पार्टी प्रत्याशी , बसपा में बेचैनी

आम आदमी पार्टी जौनपुर के नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह बनाई गई

समाजवादी पार्टी छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

जौनपुर ।

आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) ने बताया कि जनपद के नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु भावी प्रत्याशी डॉक्टर चित्रलेखा सिंह को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया यह खबर सुनने के बाद जिले में एक जगह जगह पर चर्चाएं होने शुरू हो गई क्योंकि डॉक्टर चित्रलेखा सिंह जनपद की वरिष्ठ समाजसेवीका तथा समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव थी और उन्होंने सपा पार्टी को छोड़ आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।
आज दिनांक 16 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, के नेतृत्व में रखा गया। जिसमें उपरोक्त जानकारी दी गई ।
समाजवादी पार्टी को छोड़कर आज डॉक्टर चित्रलेखा सिंह के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता निम्न लोगों ने लिया–  जिला सचिव (सपा) विजय सिंह बागी, मोती लाल (पूर्व अध्यक्ष दुर्गा पूजा महासमिति), अंसुमान सिंह (पूर्व अध्यक्ष टी डी कॉलेज), शौकत अली (पूर्व अध्यक्ष), जफर मसूद (अध्यक्ष मरकजी सीरत),  श्रीमती रेनू तिवारी, सरिता मौर्या, इसूती मौर्य, पिंकी मौर्य, सुमन यादव, अरुण गुप्ता, संजय कन्नौजिया (सचिव विधानसभा सदर), जहीर भाई कालीचाबाद, अनिल साहू (पूर्व महासचीव दुर्गा पूजा महासमिति), सरताज अहमद, सलीम, विजय गुप्ता, आदर्श सिंह, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, इकराम, विजय, प्रताप, राजेश चौधरी, बलबीर यादव, कमला पटेल, ज्ञानद्रे यादव, डंपी सिंह, लालचंद्र, लोकेश, अजय शर्मा, रामनिर्जन, पप्पू भाई, नसीम, रतन गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।
आज के इस प्रेस वार्ता में पार्टी की तरफ से प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला प्रभारी कैलाश पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हिंच नारायण तिवारी, जिला सह प्रभारी गुलाब सिंह राठौड़, समाजसेवी शत्रुघन सिंह (सोनू), समाजसेवी प्रदीप मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला सचिव डा. अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, सदर विधानसभा अध्यक्ष शशिधर चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरी इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित हुए।
उक्त जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने दिया ।

डॉक्टर चित्रलेखा सिंह ने कहा कि जनपद में  समाजवादी पार्टी सिर्फ बाते करती है,समाज की लेकिन करती कुछ और है,उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे क्षेत्रीय लोग हैं,जो की उन्हें आम जनता एवं लोगो से नही मतलब हैं,उन्हें अपने से मतलब हैं। इस लिए हमने सपा पार्टी छोड़ देश में सबसे तेजी से अपने अच्छे कार्यों की वजह से आगे बढ़ती हुई लोकप्रिय पार्टी आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर रही हूं ।

Post a Comment

0 Comments