जौनपुर। जनपद के न्याय पंचायत हरदीपुर के उच्च प्राथमिक वि. पल्हामोऊ खुर्द में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई।एआरपी अच्छेलाल चौधरी ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत किया। इस प्रशिक्षण मे निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की कार्य योजना, नवीन सत्र में नामांकन और बच्चों के ठहराव पर 10 पॉइन्ट टूल, दीक्षा ऐप पर चर्चा, रीड अलोंग पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय मे किए गए नावाचारों पर चर्चा की गई। ए आर पी अच्छेलाल द्वारा विद्यालय के टीएलएम की और प्रिंट रिच सामग्री का अवलोकन किया। साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की गयी। अन्त में सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक में शिक्षक संकुल सदस्य प्रियंका सिंह, नीतू गुप्ता, कमलेश सिंह, समरेंद्र सिंह, फूलकली यादव, नीता गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव और न्याय पंचायत के अन्य शिक्षक उपस्थित हुये।
0 Comments