दलित, शोषित, समानता के एक ही डाक्टर थे: राज यादव

दलित, शोषित, समानता के एक ही डाक्टर थे: राज यादव
जौनपुर। प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज के सह संचालक एवं सामाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर कोचिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही कहा कि दुनिया में हर बिमारी के हजारों डाक्टर थे लेकिन दलित, शोषित, पीड़ित, नारी मुक्ति और समानता के एक ही डॉक्टर थे। वह थे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक न्याय के प्रणेता, महान विधिवेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले, भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब ने सिर्फ भारतीय संविधान के निर्माण के लिए जाना जाता, बल्कि दलितों के लिए भी पद प्रदर्शक थे। इसके अलावा उन्होंने देश की बड़ी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निर्माण में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर कोचिंग के संचालक उमेश यादव, एसके त्रिपाठी, डॉ ममता यादव, रूप मंजरी सिंह, आरके पटेल सहित समस्त स्टाफ, छात्र—छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments