पद्मश्री से विभूषित डा. केके त्रिपाठी आये कृष्णा हार्ड केयर

पद्मश्री से विभूषित डा. केके त्रिपाठी आये कृष्णा हार्ड केयर
हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह ने किया अभिनन्दन
जौनपुर। काशी विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, विभिन्न संस्थाओं एवं पुस्तकों के जन्मदाता, आमजन को सहजता से विशिष्ठ सेवाओं का प्रदान करने में अग्रगणी महान वक्ता एवं पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात चिकित्सक डा. केके त्रिपाठी नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित कृष्णा हार्ट केयर में आयोजित शैक्षिक कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित हुये। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आज चिकित्सा जगत में उपलब्ध औषधीय एवं शल्य चिकित्सा की जो तमाम सुविधाएं महानगरों एवं नगरों में उपलब्ध हैं, उनको दूर—दराज के गांव, आम आदमियों और मरीजों तक पहुंचाने में किस तरह से प्रयास किया जाय। ग्रामीण महिला स्वास्थ्य एवं नवजात शिशु तथा हृदय रोगियों में विभिन्न तरह के रोगों के निदान एवं उपचार के लिये सरकारी गैरसरकारी सेवाओं को किस तरह से संचालित किया जाय। आम जनमानस में रोगों के प्रति जागरूकता और आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ की सेवाएं उन तक आसानी से उपलब्ध हो। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों और वर्तमान में उनमें होने वाले सुधारों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर डा. हरेंद्रदेव सिंह कार्डियोलॉजिस्ट कृष्णा हार्ट केयर, डा. मधु शारदा इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, डा. अशोक पटेल, डा. ऋषि रंजन, डॉ राबिन सिंह ट्रॉमा रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ कासिब, डा. आलम मैनेजर, गगनेंद्र सिंह, पवन सिंह, अजय श्रीवास्तव, मुमताज, अजय सिंह, मुकेश प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments