अम्बेडकर जयन्ती पर भारत विकास परिषद ने आयोजित की गोष्ठी

अम्बेडकर जयन्ती पर भारत विकास परिषद ने आयोजित की गोष्ठी
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा के तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर राम मंदिर गूलर घाट के प्रांगण में शिव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। इस मौके पर निवर्तमान प्रान्तीय वनवासी सहायता प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरी ने अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भारत के आजाद होने पर बाबा साहेब को संविधान की रचना का कार्य सौपा गया।फरवरी 1948 को संविधान का प्रारूप प्रस्तुत किया जिसे 26 जनवरी 1949 को देश को लागू किया। तत्पश्चात महापुरुष जयंती के प्रकल्प प्रमुख सतेंद्र अग्रहरी के नेतृत्व मे अम्बेडकर चौराहे पर सभी सदस्यों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नगर संघचालक धर्मवीर मोदनवाल, प्रान्तीय नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल, निवर्तमान कोषाध्यक्ष शरद साहू, राम रतन सेठ, शिवकुमार सेठ, अजय श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, मूलचन्द्र सेठ, संजीव शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव पंकज सिंह एव आगंतुको का आभार कोषाध्यक्ष डा. आशुतोष सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments