सतगुरू बाबा हरदेव सिंह का समर्पण दिवस 13 को
जौनपुर। सतगुरू बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में ‘समर्पण दिवस’ 13 मई दिन शनिवार को सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में आयोजित होगा। इसी क्रम में नगर के मड़ियाहू पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं जनपद के सभी निरंकारी सत्संग भवनों पर सतगुुरु बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस मनेगा जहां विशाल सत्संग का आयोजन होगा। सैकड़ों निरंकारी परिवार सम्मिलित होकर सतगुरु बाबा के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 Comments