मड़ियाहूं पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 9 शातिर साइबर बदमाशों को किया गिरफ्तार

मड़ियाहूं पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 9 शातिर साइबर बदमाशों को किया गिरफ्तार
33 पास बुक, 12 चेक बुक, 9 वोटर कार्ड, 7 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 श्रम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड बरामद
12600 नकदी बरामद करते हुये सम्बन्धित खातों में 64284 रूपया कराया गया होल्ड
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना मड़ियाहूं व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 9 शातिर साइबर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया गया कि मड़ियाहूँ अन्तर्गत एक शिकायतकर्ता से साइबर ठगों द्वारा फोन करके खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर 5 बार में 99020 रुपया खाते से आनलाइन ठगी कर ट्रांसफर कर लिया गया था जिसमें थाने में सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दो टीमों को लगाया गया जिसके क्रम में 16 मई को साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से अभियुक्तों की पहचान की गयी जिनका लोकेशन जनपद अलीगढ़ में पाया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मड़ियाहूं थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को अलीगढ़ रवाना किया गया। कार्यवाही करते हुए 17 मई को टीमों ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के उपरान्त धारा 420 भादंवि व 66डी आईटी एक्ट में प्राप्त अभिलेखों के आधार पर धारा 467, 468, 471, 34, 120बी भादंवि की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार बदमाशों में महेश बाबू पुत्र राम सिंह निवासी धौरी थाना जफराबाद जिला जौनपुर, अंशुल गौतम पुत्र श्याम सिंह निवासी खेडिया रफीमतपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ़, विपिन कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी धौरी थाना अकराबाद जिला अलीगढ़, आशुतोष आनन्द उर्फ सोनू पुत्र अतर सिंह निवासी धौरी थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़, नितिन कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी चौधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर, अंकित पुत्र गेंदा लाल निवासी चौधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर, महेश पुत्र सोम सिंह निवासी पिलखुनी थाना अतरौली जिला अलीगढ़, मृदुल पुत्र हरपाल सिंह निवासी उमरारा थाना डिबई जिला बुलन्दशहर एवं कपिल पुत्र विजयपाल निवासी चौधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर हैं।
उपरोक्त के कब्जे से 33 पास बुक, 12 चेक बुक, 9 वोटर कार्ड, 7 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 श्रम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड के अलावा 12600 नकदी बरामद करते हुये सम्बन्धित के खातों में जमा 64284 रूपया होल्ड कराया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक ओम नरायण सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, उपनिरीक्षक सन्त राम यादव, उपनिरीक्षक शिवभंजन प्रसाद, हे.का. रामबली यादव, हे.का. संजय सिंह, हे.का. अखिलेश यादव, का. पवन यादव, का. संदीप यादव, म.आ. अंकिता के अलावा साइबर एक्सपर्ट मु.आ. ओम प्रकाश जायसवाल, का. संग्राम यादव, का. सत्यम कुमार साइबर सेल शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments