मोअज्जिने कर्बला महफिल में टॉपर का किया गया सम्मान, इंटरमीडिएट में हासिल किया था 94.08 फीसदी अंक

मोअज्जिने कर्बला महफिल में टॉपर का किया गया सम्मान, इंटरमीडिएट में हासिल किया था 94.08 फीसदी अंक
जौनपुर । शहर के बाजार भुआ स्थित इमामबारगाह शेख इस्लाम मरहूम में हुई मोअज्जिने कर्बला महफिल में टॉपर छात्र अली रजा खान का सम्मान किया गया. मोहिब्बाने मोअज्जिने कर्बला कमेटी के लोगों ने इंटरीमीडिएट में टॉप करने वाले छात्र का सम्मान किया तो वो फूला नहीं समाया. गौरतलब है कि मूलरूप से रन्नो के रहने वाले रजा अली खान आरडीएम शिया इंटर कॉलेज का छात्र है. उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और न सिर्फ अपने कॉलेज में टॉप किया बल्कि पूरे जिले में टॉपरों की सूची में स्थान हासिल किया. 
रन्नो के रहने वाले अली रजा खान के बेटे रजा अली खान का जैसे ही रिजल्ट आया था तो उन्हें चारो तरफ से मुबारकबाद मिलने लगी. हो भी क्यों न उन्होंने न सिर्फ कॉलेज, अपने इलाके और समुदाय का नाम जो रौशन किया था. वहीं मोहिब्बाने मोअज्जिने कर्बला कमेटी संयोजक तनवीर जौनपुरी ने बताया कि छात्र ने 94.08 फीसदी अंक हासिल किया ये कोई आसान काम नहीं है. उसने अपनी ​मेहनत से ये किया. इसलिए उनकी कमेटी ने तय किया कि महफिल के दौरान छात्र को सम्मानित किया जाए ताकि दूसरे छात्रों की भी हौसलाअफजाई हो और वो भी भविष्य में ऐसा करने के लिए कड़ी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि कोई छात्र ऐसा कारनामा करता है तो उनकी कमेटी सम्मान करेगी ।

Post a Comment

0 Comments