सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
पुलिस की कार्यप्रणाली पर जिलाध्यक्ष ने उठाया सवाल
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अवध नाथ पाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि प्रदेश में सरकार हर काम को लेकर विफल है। जो जनता से वादा किया था, उसको पूरा न कर पाई। टीडी कालेज में एक गुरु द्वारा एक शिष्या से इस तरह का कृत्य वीडियो वायरल होने से गुरु शिष्या के रिश्तों को कलंकित करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, वह विफल होता नजर आ रहा है। भाजपा सरकार के लोकसभा सदस्य व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा बेटियों के साथ जो कृत्य का मामला सामने आया है। भाजपा वाले कह रहे हैं कि जांच होगी। आखिर कब तक जांच होगी? दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो। भाजपा बृजभूषण शरण को बचाने का कार्य कर रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री पहलवान बेटियों के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा के लोग कहते हैं कि महिला पहलवान झूठा आरोप लगा रहे हैं। जो लोग कह रहे हैं कि बेटियां झूठा आरोप लगा रही हैं, क्या वह अपने बेटियों से इस तरह का आरोप खुले मंच से झूठा आरोप लगवा सकते हैं। अगर इनकी बेटी झूठा आरोप नहीं लगा सकती तो पहलवान बेटियां का आरोप कैसे झूठा हुआ।
0 Comments