शिक्षा के क्षेत्र में नयी पहचान: डा. केपी

शिक्षा के क्षेत्र में नयी पहचान: डा. केपी
पार्थ ग्लोबल एकेडमी का हुआ उद्घाटन
सरायख्वाजा, जौनपुर। पार्थ ग्लोबल एकेडमी के उद्धघाटन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 केपी सिंह एम.डी.(कार्डइलोजी) एवं विशिष्ट अतिथि डा. सुधा सिन्ह गाइनोजिस्ट एमडी रहे। दोनों ने फीता काटकर पार्थ ग्लोबल एकेडमी संस्था का उद्घाटन किया जिसके के संदर्भ में अपना विचार व्यक्त करते हुए टीडी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र से जुड़ी हुई यादों को साझा किया। स्व. पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्थापित मानवीय और नैतिक एवं बौद्धिक मूल्यों की पारिवारिक विरासत को सहेजने और आगे बढाने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डा. सुधा सिंह ने सुरेंद्र प्रताप सिंह के मूल्यों और आदर्शो की परंपरा को अगली पीढ़ियों तक पहुंचने का संदेश दिया। पार्थ ग्लोबल एकेडमी को इसी पारिवारिक विरासत को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने का संदेश दिया। पार्थ ग्लोबल एकेडमी की प्रिंसिपल शिप्रा सिंह ने अपने पद को ग्रहण करते हुए ईश्वर और अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया।  डा. संतोष सिंह, डा. दलसिंगार सिंह के निर्देशन में सुंदर कांड हुआ जिसके बाद कार्यक्रम के अंत में पार्थ ग्लोबल अकाडमी के निर्देशक डा0 सरोज सिंह और प्रबंधक डा सत्येंद्र प्रताप सिंह ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम आयोजकों में स्मित सिंह, स्पृहा सिंह, प्रबल कुमार, योगेश सिंह, श्यामेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे। इस अवसर पर रघुराज सिंह पूर्व विधायक, सुरेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख, राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक टीडी कॉलेज जौनपुर, प्रो. श्रीप्रकाश सिंह अध्यक्ष टीडी कॉलेज, सत्य प्रकाश सिंह प्रबंधक टीडी इंटर कॉलेज, राजीव सिंह प्रबंधक मेहरावा डिग्री कॉलेज, डा. राधेश्याम सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कॉलेज, डा. एके सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कॉलेज, बिंद प्रताप सिंह, शिक्षक डा चंद्रलेखा सिंह, डा0 शशि सिंह, डा0 गीता सिंह, डा0 माया सिंह, डा0 आरएन ओझा, डा0 महेंद्र त्रिपाठी, डा0 विजय सिंह पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डा0 सूर्य प्रकाश अध्यक्ष लॉ टीडी कॉलेज, डा0 अनामिका सिंह, डा0 सुनीता गुप्ता, डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा0 चित्रलेखा सिंह, डा0 निशा सिंह, डा0 मुक्ता राजे आदि उपस्थित रहे। डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, डा स्मिता श्रीवास्तव, डा मनमोहन सिंह, डा विनोद सिंह, डा प्रियम्बदा, डा एसएन वर्मा, डा शैलेंद्र सिंह ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया जहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अमृत लाल उप कुलसचिव, डा बबिता सहायक कुलसचिव, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. अमित वत्स, श्याम जी श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments