विश्व ऑर्थोडोंटिक दिवस पर निःशुल्क कैम्प एवं नशा मुक्ति गोष्ठी आयोजित

विश्व ऑर्थोडोंटिक दिवस पर निःशुल्क कैम्प एवं नशा मुक्ति गोष्ठी आयोजित
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति पखवारा के द्वितीय दिवस का कार्यक्रम सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल पुरानी बाजार में उपस्थित 465 बच्चों को नशा न करने के शपथ के साथ किया गया। शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम के बारे बताया कि समाज में व्याप्त नशा रूपी बुराई को दूर करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। प्रकल्प प्रमुख डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ने कहा कि टेढ़े-मेढ़े, आगे-पीछे निकले दांतों का इलाज आधुनिक विधि द्वारा आसानी से किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों में लगभग 6000 प्रकार के रसायन तत्व का उपयोग होता है जो किसी न किसी रूप में हमारे शरीर में नुकसान पहुंचाता है। नशामुक्ति के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर बच्चों को संस्कारित किया जाय तो बच्चे इस नशा रूपी बुराई से दूर रहेंगे। तत्पश्चात सभी को नशा के प्रति आगाह करते हुए सभी को स्वयं एवं परिवार मित्र सहित कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक दिनेश गुप्ता, रामरतन सेठ, शिवकुमार सेठ, भरत सेठ, राघवेंद्र, विद्यालय परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल जायसवाल ने किया। अन्त में रामरतन सेठ सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments