डायट जौनपुर में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

डायट जौनपुर में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर "तम्बाकू रोकथाम की दृष्टि से "हमें भोजन चाहिए तम्बाकू नही" थीम पर आधारित पोस्टर निर्माण एवं रैली का आयोजन हुआ जहां सभी ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाँ. राकेश सिंह ने किया। प्रशिक्षुओं द्वारा तंबाकू निषेध रैली निकाली गयी। प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो प्रशुक्षिओं को जागरूक करने का कार्य भी किये। प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता हुई जहां प्रथम स्थान जया यादव की टीम, द्वितीय स्थान काजल यादव, स्वर्णिमा, अरिशा फैजान तथा तृतीय स्थान श्रद्धा दुबे व स्वाति विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये तंबाकू निषेध पर शपथ करायी। इस अवसर पर सेवा निवृत्ति वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. कमल नयन यादव, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रवींद्र नाथ यादव, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक अशोक सोनकर, कार्यक्रम प्रभारी/प्रवक्ता अमित यादव, अखिलेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा व नीरजमणि तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments