महाराणा प्रताप जयन्ती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने की हुई तैयारी बैठक

महाराणा प्रताप जयन्ती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने की हुई तैयारी बैठक
मछलीशहर, जौनपुर। 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में स्थानीय विकास खंड के गांव बामी के प्रवेश द्वार पर इस वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने पर बल दिया गया। इसके लिए प्रवेश द्वार पर स्थित महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति की रंगाई—पुताई तथा साज—सज्जा का कार्य पूरा किया जा चुका है। बताया गया कि उक्त दिन सुबह 8 बजे बामी के प्रवेश द्वार द्वार से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में चक्रमण करेगी। तत्पश्चात प्रवेश द्वार के पास स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शाम को विशाल विचार संगोष्ठी होगी जहां जिले के तमाम गणमान्य जनप्रतिनिधि सहभाग करेंगे। इसके पहले प्रवेशद्वार पर निर्मित अमर जवान प्रतीक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रवेश द्वार पर निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करके दो दशक बाद जिले का नाम टाप टेन की मेरिट सूची में शामिल कराने के लिए होनहार छात्र पीयूष सिंह को सम्मानित किया जायेगा। तैयारियों की समीक्षा के पश्चात राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी के प्रदीप तिवारी ने लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

Post a Comment

0 Comments