दिल का दुश्मन, उच्च ररक्तचाप

दिल का दुश्मन, उच्च ररक्तचाप

(विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई 2023 पर)

आज पूरी दुनिया में ब्लडप्रेशर से होने वाली दुश्वारियों एवम् मौतों के मद्देनजर पूरा विश्व इस बीमारी के नियन्त्रण एवम् इलाज के लिए प्रयास कर रहा है। ब्लड प्रेसर की बीमारी दबे पाँव आपके शरीर में होती हैं एवम् लम्बे समय तक बिना किसी लक्षण के शरीर के गुर्दे, आँख, दिल, ब्रेन को खराब कर देती है इसीलिए इसको साइलेन्ट किलर भी कहते हैं।

हिन्दुस्तान में अनुमानतः 34% 37% लोगों को उच्च रक्तचाप है, पूरे विश्व में उच्च रक्तचाप से करोड़ों की संख्या में मौते होती हैं।

17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पूरा विश्व जागरूकता अभियान के रूप में मना रहा है।

लक्षण -

यदि आप 30 साल से अधिक है निम्न लक्षण महसूस करते हैं, तो आप सावधान हो जाय आपको उच्च रक्त चाप बीमारी हो सकती है।

• सर का भारी होना, शरीर में अकड़न रहना, नींद न आना, चिड़चिड़ापन तथा काम

के प्रति अरूचि । • धीरे-धीरे ये लक्षण आँख की रोशनी कम होना, शरीर में सूजन आना साँस फूलना,

पक्षघात का होना, हाथ पैर का सुन्न रहना।

अंग क्षतिग्रस्त होने का कारण -

ब्लड प्रेशर यदि 130/90 से अधिक है तो मान के चलिए की आपका दिल अधिक ताकत के रक्त को वाहिनियों में फेंकना पड़ता है जो उन रक्त वाहिनियों में सूजन एवं चोट पहुँचाकर सकरा बनाता है। जिसे एथरेस्क्लेरोशिश कहते हैं जो शरीर के विभिन्न अंगो को निष्क्रियता की तरफ ले जाने लगते हैं।

उच्च रक्तचाप के कारक

• बढ़ती उम्र,

• तनाव पूर्ण जीवन शैली

• मोटापा

• धूम्रपान, दोहरापान तथा मदिरापान

मधुमेह

• अधिकाधिक नमक, तेल एवं वनस्पति (डालडा) का सेवन

उपचार :-

आपका ब्लड प्रेशर 130/90 से अधिक रहता है और उसके लक्षण आपमें हैं, आप तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें एवम् दवाइयों का सेवन कीजिए।

दवा का निर्धारण आप स्वयं न करें, ब्लड प्रेशर की गोली रोज खाएं एवम् नियमित

ब्लड प्रेशर चेक करवाएं।

इतनी सावधानी जागरूकता से आपके शरीर को कोई नुकसान नहीं होगा एवम् स्वास्थ्य लाभ एवम् दीर्घायु बने रहेगें। अन्यथा पैर काटना, हार्ट अटैक होना, ब्रेन हैमरेज, लकवा मारना, गुर्दा फेल होना ये सब उच्च रक्तचाप का परिणाम होता है।

ब्लड प्रेशर की गोलियां लगातार खाने से शरीर का कोई नुकसान नहीं होता सिर्फ लाभ होता है।

इस संगोष्ठी में डा० मधु शारदा, डा० राबिन सिंह, डा० कासिब, डा० अमन गुप्ता, डा० राकेश मौर्य, मैनेजर गगनेन्द्र सिंह, सुजित सिंह श्रीमती सुमन सिंह एवं सिस्टोपिक लैबोरेटरीज के भरत कुमार, दीपक कुमार एवं रवि और फार्मास्युटिकल मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव उपस्थित थे तथा जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन डायरेक्टर श्रीमती सुमन जी ने किया। संगोष्ठी में कृष्णा नर्सिंग होम, तथा कृष्णांजली एवं गोमती लायन्स क्लब के सदस्य देवेश गुप्ता उपस्थित रहे।

दिनांक: 17 मई 2023

आयोजक

डा० हरेन्द्र देव सिंह कृष्णा हार्ट केयर एवम् मल्टीस्पेशिलिटी सेन्टर

जौनपुर

Post a Comment

0 Comments