करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चंबलतारा गांव के समीप बुधवार सुबह स्कार्पियो व बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई,जोरदार टक्कर की चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
सूत्रों की माने तो लाडलेपुर गांव के निवासी पिंटू सोनकर 30 वर्ष अपने किसी काम से जौनपुर की तरफ बाइक से जा रहे था। जब वह चंबलतारा गांव के पास पहुंचा ही था। तभी विपरीत दिशा से अनियंत्रित स्कारपियो ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिंटू सोनकर बाइक समेत सड़क के बीचो-बीच गिर पड़ा और बेकाबू स्कार्पियो ने काफी दूर घसीट दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई, टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पिंटू ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी,सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को मौके से बरामद कर लिया लेकिन मौके का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
0 Comments