सीबीएसई मे छात्रों ने लहराया परचम

सीबीएसई मे छात्रों ने लहराया परचम
जौनपुर। सीबीएसई पैटर्न के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। जहां इन स्कूली छात्रों में अपने परीक्षा परिणाम जानने के लिए खासी उत्सुकता दिखाई दी। वही विद्यालय के प्रबंधकों की माने तो परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट रहा और अभिभावक खुश नजर आ रहे है और अपने भविष्य के उथेड बुन में लग गए है। डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना लिए छात्र छात्राएं अब आगे की तैयारियों में जुट गए है। शाहाना इंटरनेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिजल्ट बहुत ही उत्कृष्ट रहा है। 10वी में मो. अजवद अब्दुल्लाह 91.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रशांत कुमार ने 90.2 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर उम्मे हनी 90 प्रतिशत, सुधा सिंह 88 प्रतिशत, सुनिधि सिंह 87 प्रतिशत, मो. रेहान 86 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। वही 12वी में सारा,  अबू मविया, प्रियम श्रीवास्तव, नायमा खान, अनुपम यादव ने बाजी मारी। इस मौके पर स्कूल    के चेयरमैन जी.इस. कुरैशी, प्रधानाचार्या तापसी बोस , डायरेक्टर शम्स आलम, मनोज विश्वकर्मा, अजीत यादव, जाने आलम, जेबा यूसुफ, रेनू विश्वकर्मा, अरीजा रिजवी, मो. नासिर आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments