शिक्षक नेता अतुल प्रकाश ने नवनिर्मित कक्ष का किया उद्घाटन

मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
शिक्षक नेता अतुल प्रकाश ने नवनिर्मित कक्ष का किया उद्घाटन
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जमुवां में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मातोश्री ग्राम विकास मंडल द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह के तत्वावधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्तिक चौहान, शिवा यादव, राज यादव, आशुतोष सिंह, अनुज तिवारी को नई साइकिल, 25 रैपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं 150 स्कूल बैग पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। समिति के अवध नारायण, रमाशंकर, राजकुमार, आशीष, रमेश चंद्र, हरिदास, दयाराम, दिनेश चंद्र, महेश, मीर चंदानी आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण करते हुये राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 3 बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि मातोश्री ग्राम विकास मंडल द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय जमुआ में किया जा रहा कार्य काबिले तारीफ है। मुख्य अतिथि डॉ सुरेश दूबे ने कहा कि समिति ने जो संकल्प लिया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।समारोह को संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद यादव, उपाध्यक्ष जय सिंह यादव, मंत्री फूलचंद तिवारी, श्यामिनी सिंह, दीपिका तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पारसनाथ यादव, अनिल कुमार, राघवेंद्र सिंह, राधेश्याम, आशीष गुप्ता, तुलसी रानी सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मातोश्री के अध्यक्ष अवध नारायण एवं संचालन अश्वनी कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments