आम आदमी पार्टी ने 'धन्यवाद यूपी कार्यक्रम' का किया आयोजन

आम आदमी पार्टी ने 'धन्यवाद यूपी कार्यक्रम' का किया आयोजन
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को मिले समर्थन और जीत के बाद प्रदेश प्रभारी/राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में "धन्यवाद यूपी" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी कैलाश पटेल रहे। बैठक में पार्टी के सिंबल पर जनपद में नगर निकाय चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी भी शामिल हुए। बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, महासचिव पूजा सिंह, महासचिव विनोद प्रजापति, उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सचिव विद्याधर मिश्रा, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, डॉ रामभुवन गौतम, शशिधर चौहान, डॉ. अमित श्रीवास्तव, पुष्पा मौर्या, ऑटो प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमलेश गिरी, राधेश्याम, विनोद चौधरी, बदलापुर से सर्वेश दास, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, श्याम लाल पटेल, शमीम रिजवान अहमद, केपी गुप्ता, गामा, राधिका गौड़, इस्लाम खान, बबलू गुप्ता, इशरवाती बिंद, अजीत मौर्य, रवि मौर्य, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे। जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने बैठक में शामिल सभी लोगों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments