नशा मुक्त होने के लिये मन में दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिये: भाविप

नशा मुक्त होने के लिये मन में दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिये: भाविप
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति पखवारा के चतुर्थ कार्यक्रम एसएसी पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में उपस्थित 265 छात्र-छात्राओं को अपने परिवार से नशा रूपी बुराई को दूर करने की शपथ दिलाई गई। शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा समाज में नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य भारत विकास परिषद कार्य कर रही है। प्रकल्प प्रमुख डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों में लगभग 6000 प्रकार के रसायन तत्व का उपयोग होता है जो किसी न किसी रूप में हमारे शरीर में नुकसान पहुंचाता है। नशा मुक्ति के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर बच्चों को संस्कारित किया जाय तो बच्चे इस नशा रूपी बुराई से दूर रहेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सीमा सिह, अतुल जायसवाल, गणेश साहू, शरद साहू, सुजीत गुप्ता, राघवेंद्र, इंदु लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र अग्रहरी ने किया। अन्त में संजय अस्थाना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments