सुरतरंग प्रतियोगी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाऑडिशन में झूमते रहे श्रोता

सुरतरंग प्रतियोगी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ऑडिशन में झूमते रहे श्रोता

शहर के मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज में दिन शनिवार को राष्ट्रीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता " सुरतरंग " का आयोजन किया गया जिसमे कई कलाकारों ने  गीत संगीत के जलवे दिखाये और अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया l शहर में छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन देख सभी मन्त्रमुग्ध हो उठे l प्रतियोगिता सब - जूनियर, जूनियर, सीनियर तीन वर्गों में आयोजित हुई l कुल करीब 160 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए जिनमे 22 प्रतिभागियों का चयन किया गया l  हर्ष, केशीवी शर्मा, अनुपम भारती, योगिता रिया अपने वर्ग में प्रथम रहे l चयनित प्रतिभागी  स्टेट फाइनल में दिनांक 4 जून को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अपनी गायन का प्रदर्शन करेंगे l
सब जूनियर 
कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहायक वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा जितेंद्र कुमार मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया l उन्होंने सभी बच्चों को सुभकामनाये दी और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए l 
निर्णायक के भूमिका में  अविनिद्र तिवारी, पंडित सूर्यप्रकाश मिश्र एवं निकिता सिंह शामिल रहे l कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया l 
संस्था के क्षेत्रीय प्रमुख कृष्णा पटेल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी l उन्होंने कहा कि सुरतरंग प्रतियोगिता एक सुनहरा मंच है l इस तरह का अनूठा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है जो शहर की प्रतिभाओं के अच्छा संकेत है l संस्था की महासचिव सुनैना सिंह ने बताया है कि जौनपुर संगीत के लिये जाना जाता है l जौनपुर घराने से बहुत सी प्रतिभाएं निरंतर आगे आती रही है l
कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति श्रीवास्तव, नूपुर श्रीवास्तव, उदय शंकर मौर्या आदि ने अपना सहयोग दिया l

Post a Comment

0 Comments