दीवानी न्यायालय गोलीकाण्ड पर मछलीशहर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

दीवानी न्यायालय गोलीकाण्ड पर मछलीशहर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
मछलीशहर, जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में 16 जनवरी को हुई फायरिंग के विरोध में बुधवार को स्थानीय तहसील अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। तहसीलदार न्यायालय के सामने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किये। अधिवक्ता ने बैठक कर सभी न्यायालयों के अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करते हुये तहसील व जिला मुख्यालयों में आवश्यक पुलिस बल तैनाती की मांग की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, महामंत्री बनवारी राम मौर्य, विपिन मौर्य, बृजेश यादव, कौन गुप्ता, आशीष चौबे, अनुराग सिन्हा, विनय मौर्य, अनुराग श्रीवास्तव, महेंद्र मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ, अमित सिंह, संजय यादव, जय प्रकाश रजक, भारत लाल यादव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, आरपी सिंह, सरजू प्रसाद बिन्द, सतिराम यादव, अजय सिंह, बाबू राम, सरिता मिश्रा, महाबली यादव, इशांत मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments