नौहाखां फरमान आब्दी के सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रहे फालोवर , 2023 का नौहा जल्द होगा रिलीज़
गाजीपुर । फरमान आब्दी एक मशहरूर ओ मारूफ शायर और इस्लामिक म्यूजिकल आर्टिस्ट (नोहेख्वान, मनकबत ख्वान, नात ख्वान) है जिनको दुनिया फरमान आब्दी के नाम से जानती है ।
इनका पूरा नाम सैयद फरमान अली आब्दी है और इनका जन्म 15 सितंबर को हिंदुस्तान में यू.पी. के ज़िला ग़ाज़ीपुर में एक फेमस गाव है जो देवकठिया जंगीपुर के नाम से जाना जाता है वहा पे हुआ है ।
इनका एल्बम 2015 से सोशल मीडिया (यूट्यूब) पे आया जिसके बाद लोगों ने बहुत मोहब्बतो से सराहा,
और इनका एक नोहा, करती है फरियाद ये बिन्ते ज़हेरा बाबा, बहुत ही ज़्यादा मशहूर हुआ और पूरी दुनिया में दिल से सराह गया, यू तो इनके तमाम नोहे और मनकबत के एल्बम बे हद दिल सोज़ और दिल को लुभाने वाले होते हैं लेकिन कुछ बहुत ही ज्यादा फेमस है
इनके तमाम नोहे और मनकबत के एल्बम इनके अपने यूट्यूब चैनल से ही रिलीज होते हैं,
जिसको दुनिया भर के लोग बहुत ही दिल से सुनते हैं ।
0 Comments