समर कैम्प परिवर्तन 2.0 का हुआ शुभारम्भ


शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी के समर कैम्प "परिवर्तन 2.0" का शुभारंभ रविवार को एक होटल में हुआ। उद्घाटन समारोह में शालिनी बर्मन और वसुंधरा सिंह ने कहा कि समर कैम्प के दौरान बच्चों के सोचने के नजरिये को बेहतर बनाने और उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने बताया कि समर कैम्प में नगर के कुल 65 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि दिनेश चन्द्र गांधी, मनोज पाण्डेय और रविन्द्र दूबे ने बच्चों को समर कैम्प के दौरान मिलने वाली सीखों को आत्मसात करने और खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। संचालन सौरभ सेठ ने किया। इस मौके पर अभिषेक अग्रहरि, रविकान्त जायसवाल, दीपक जायसवाल, अविनाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, सचिव कार्तिक अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक राम अवतार अग्रहरि, आनन्द वर्मा, उज्ज्वल सेठ, अश्विनी यादव, बालाजी राव, आनन्द वर्मा, अनूप सेठ, अनूप गुप्ता, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments