देर शाम तक हुई सुरों की हुई बरसात ,भीगे श्रोता

देर शाम तक हुई सुरों की हुई बरसात ,भीगे श्रोता 

" पिया तोसे नैना लागे रे " जैसे  गीतों से कल की शाम सराबोर हुई l मौका था वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट प्रेक्षागृह में आयोजित रिजिनल ग्रैंड फीनाले एवं म्यूजिकल इवनिंग का l संगम कला ग्रुप दिल्ली द्वारा आयोजित स्वर्गीय मास्टर मदन की याद में 40 वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता " सुरतरंग " के फाइनल ऑडिशन देर शाम तक चला l देर शाम तक चली सुरों के संग्राम  कुल 64 प्रतिभागियों ने अपने सुरों का हुनर दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया l एक से नायाब प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आल इंडिया क्वार्टर फाइनल दिल्ली जाने के लिये अपनी जगह बनायीं l कुल 12 लोग आल इंडिया क्वार्टर फाइनल दिल्ली के चयनित किये गए l
सब जूनियर फ़िल्म वर्ग से अलंकृता मिश्रा और शंखिनी चक्रवाल चयनित हुई वही सब जूनियर नॉन फ़िल्म वर्ग से श्रेष्ठ श्रीवास्तव का चयन किया गया l सब जूनियर नॉन फ़िल्म से श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने गीत " मै हवा हूँ कहाँ वतन मेरा " गाकर वहां मौजूद श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया l 
जूनियर फ़िल्म वर्ग से अंशिका सिंह, श्रेया पाण्डेय पांडेय और अमोलिका चयनित हुई l पटना जनपद से आयी  अमोलिका ने अपने मधुर गीत " सोलह बरस की बाली उमर को सलाम " से सबको खड़े होने पर मजबूर कर दिया l इनकी प्रस्तुति इतनी लाज़वाब थी कि वहां पर आये विशिष्ट अतिथियों के अनुरोध पर पुनः अपनी इस गीत प्रस्तुति दी l 
जूनियर नॉन फ़िल्म वर्ग से अनामिका गुप्ता और हृदयांश पाण्डेय दिल्ली जाने के लिये चुने गए l सीनियर फ़िल्म वर्ग से शिक्षा चौहान और कुमार वार्षिकेय का चयन आल इंडिया क्वार्टर फाइनल के लिये हुआ l कुमार वार्षिकेय ने राहत फ़तेह अली के द्वारा गाया गीत " धागे तोड़ लाउ रौशनी से ओढ़ के गीत गाकर वहां मौजूद सभी सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया और वहां उपस्थित सभी लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया l सीनियर नॉन फ़िल्म वर्ग से आकृति श्रीवास्तव और वीरसेन का चयन हुआ l
सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने अवार्ड देके सम्मानित किया वही भाजपा नेता अंजू पाठक ने सभी विजेताओं को गिफ्ट बाटा और अपनी शुभकामनायें दी l 
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार रॉय, विशिष्ट अतिथि  परीक्षा नियंत्रक श्री वी.एन.सिंह अजीत,  सहायक कुलसाचिव अजीत, सहायक रजिस्ट्रार दीपक सिंह, प्रोफेसर देवराज सिंह, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया l आये हुए इन सभी अतिथियों को संस्था की महसचिव सुनैना सिंह ने बैच लगा के सम्मानित किया बाद में संस्था के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रमुख  कृष्णा पटेल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को अवार्ड से सम्मानित किया l 
निर्णायक की भूमिका में मुंबई के जाने माने शास्त्रीय गायक श्री मुकेश सिंह, गोण्डा से सदाबहार पार्षगायक मुन्ना सहारा, लखनऊ से जाने माने फ़िल्म निर्देशक एवं संगीतकार अनुराग भोलिया ने निभाया l कार्यक्रम का संचालन टी.वी एंकर राहुल सिंह ने किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि  डॉ गोरखनाथ पटेल ने सभी आमंत्रित संगीत कलाकार अविनिद्र तिवारी, पंडित सूर्यप्रकाश मिश्र, निकिता सिंह, राहुल पाठक, अतुल पटेल, अमित श्रीवास्तव, शफीक अहमद, आर्यन पटेल को साल और मोमेंटो देके सम्मानित किया l बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने हारे हुए प्रतिभागियों का उत्साह  उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कलाकारों को कभी हार नही माननी चाहिए l 
संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल बताया कि जौनपुर के कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा  l उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि जौनपुर जनपद को बेस्ट चैप्टर को राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो l कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू सिंह , शशिधर उपाध्यक्ष, सीमा गुप्ता, उदयशंकर मौर्या का विशेष योगदान रहा l

Post a Comment

0 Comments