सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनमानस को करें जागरूक

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनमानस को करें जागरूक
जौनपुर । जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सोमवार देर सायं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
              इसमें सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित एजेंडा बिंदुओं पर गहनता पूर्वक चर्चा हुई और जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाए
       एआरटीओ प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी महोदय को जौनपुर से आजमगढ़ रोड, जौनपुर से सुल्तानपुर रोड, जौनपुर से मछलीशहर रोड, जौनपुर से वाराणसी रोड पर सड़क दुर्घटना संभावित स्थानों के बारे में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त मार्गों को एनएचएआई द्वारा ठीक करने लिंक मार्गो पर गति अवरोधक लगाने, जगह-जगह साइनेस लगाने, एवं सड़क के मध्य कट वाले स्थानों पर  चमकीले रिफलेक्टर लगाने का निर्देश दिया गया। 
        अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया किसी भी  हाल में अवैध बस स्टैंडों का संचालन ना होने पाए।
          इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट  (वित्त एवं राजस्व)   राम अक्षरबर चौहान, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड राजेंद्र कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जेपी शुक्ला एवं सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments