करंजाकला जौनपुर। विकास क्षेत्र करंजाकला के हमजापुर गांव में शुक्रवार "गांव की समस्या गांव में समाधान" कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में 100 फरियादियों ने अपनी समस्या को अधिकारियों को अवगत कराया।
"गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम" में फरियादियों की समस्या सुनने पहुंचे सहायक विकास (पंचायत) अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से हर एक ग्राम वासियों की समस्या का समाधान उनके ही ग्राम पंचायत में आसानी से निस्तारित करा दिया जाएगा। ग्राम चौपाल का मकसद गांव के लोगों की समस्याओं को सुनना और उसका समय से निस्तारण कराना है। आज लगभग 100 फरियादियों ने अपनी समस्या को अवगत कराया। जिसमें पीएम किसान, वृद्धा पेंशन,नाली निर्माण जैसी समस्या को लेकर फरियादियों ने निस्तारण की मांग की है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार सोनकर, ऐडियो समाज कल्याण शशांक दुबे, ग्राम प्रधान उर्मिला चौहान, प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments