अखिलेश यादव ने अजमत को बनाया जौनपुर का जिलाध्यक्ष ,समर्थको में खुशी, मठाधीश सदमे में

अखिलेश यादव ने अजमत को बनाया जौनपुर का जिलाध्यक्ष ,समर्थको में खुशी, मठाधीश सदमे में
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के बीस जिलों के अध्यक्षों की सूची गुरूवार को जारी की। जिसमें जिले के युवा नेता व व्यवसाई अजमत अली को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नामित किया गया है। 
नगर के बलुआघाट निवासी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र अजमत अली समाजवादी पार्टी में काफी समय से जुड़कर पार्टी के हित में कार्य कर रहे थे। उनके कार्यों व पार्टी के प्रति सच्ची लगन व ईमानदारी को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने इन्हें जिलाध्यक्ष नामित किया है। जिलाध्यक्ष की सूची में अजमत अली के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। इस सिलसिले में अजमत अली ने बताया कि वे बीते दस सालों से समाजवादी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे थे। पार्टी ने उनकी मेहनत और ईमानदारी का प्रतिफल देतेे हुए जिलाध्यक्ष घोषित किया है। इनके जिलाध्यक्ष होने पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई, जिलाध्यक्ष अवधनाथ पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी, साजिद अलीम, मोहम्मद फाजिल, कमालुद्दीन अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

0 Comments