नपं कचगांव में सफाई को आधुनिक उपकरणों से करने का दिया गया प्रशिक्षण

नपं कचगांव में सफाई को आधुनिक उपकरणों से करने का दिया गया प्रशिक्षण
बेहतर कार्य करने वालों को चेयरमैन व ईओ ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव कार्यालय परिसर में सफाईकर्मियों को सीवर एवं सैप्टिक टैंक की आधुनिक उपकरणों द्वारा सफाई करने का प्रशिक्षण दिया गया। डीपीएम अमित यादव ने सफाईकर्मियों को सफाई करने के आधुनिक तरीकों को बताते हुए प्रशिक्षण दिया। इस दौरान नगर पंचायत कचगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद खान व ईओ आस्था पाठक ने वार्डों में बेहतर साफ-सफाई करने वाले 12 सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ईओ आस्था पाठक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से शेड्यूल के हिसाब से साफ सफाई करते रहें। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को ऐसे ही बीच- बीच में सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया जाएगा। इस दौरान लिपिक आसिफ खान, दिवाकर उपाध्याय, नितेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments