वार्डों में चल रही सफाई का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

वार्डों में चल रही सफाई का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
प्रत्येक वार्डों में बिना किसी भेदभाव के किये जायेंगे विकास कार्य: डा. सरफराज
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्डों में चल रही साफ-सफाई का चेयरमैन प्रतिनिधि ने निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। देखा गया कि डॉ. खान ने नगर पंचायत के ताड़तला में चल रही साफ सफाई का मौके पर खुद पहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नगर पंचायत कर्मियों से कहा कि नगर पंचायत के दसों वार्डों में प्रत्येक दिन साफ सफाई, नाली सफाई व दवाओं का छिड़काव करते रहे जिससे वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि ने वार्डों के लोगों से मिलकर उनके बताए समस्याओं को सुना और जल्द ही निस्तारित करने का आश्वाशन भी दिया। डॉ. खान ने कहा कि कस्बे के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर बिना किसी भेदभाव से कार्य किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments