एक युद्ध नशे के विरूद्ध-नशे को ना कहें और जिंदगी को हाँ कहें

एक युद्ध नशे के विरूद्ध-नशे को ना कहें और जिंदगी को हाँ कहें

 जौनपुर । माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एन0सी0बी0 द्वारा 12 जून 2023 से 26 जून 2023 तक ’’नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’’ के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय जौनपुर एवं सहायक आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी के निर्देशन में 23 जून 2023 को औषधि निरीक्षक ड्रग इंस्पेक्टर श्री चंद्रेश द्विवेदी ने दिवाकर मेडिकल स्टोर पर उपस्थित केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के पदाधिकारियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाया, नशे के दुष्परिणाम के बारे सचेत किया, दवा दुकानदारों से अपील किया कि सही व्यक्ति को ही दवा की विक्री की जाय, चिकित्सक के परामर्श पर ही दवाओं की विक्री की जाय ताकि उसका दुरुपयोग न हो पाए। दवाओं के दूरूप्रयोग का परिणाम बहुत भयानक होता है। आज आम जनमानस के साथ साथ देश के युवाओं में नशीली दवाओं का दुरूप्रयोग बढ़ता जा रहा है, जो कि चिन्ता का विषय है। जागरूकता फैलाकर नशीली दवाओं का दुरूप्रयोग रोका जा सकता है। जिससे एक समृद्ध एवं स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके। 

        जिलाधिकारी महोदय जौनपुर के निर्देशों के क्रम में आगामी 26 जून 2023 तक जनपद जौनपुर के सभी व्यवसायियों से मिलकर जगह जगह जनसामान्य को नशा छोड़ने के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलायी जायेगी। 

       कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक श्री राजेश सिंह, चेयरमैन, अध्यक्ष श्री शकील अहमद, महा मंत्री श्री दिवाकर सिंह, मीडिया प्रभारी श्री संजीव सिंह, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री बंशीधर मौर्य, उपाध्यक्ष श्री विनोद रावत,कार्यवाहक महामंत्री श्याम सिंह, सह मंत्री आनंद साहू,ऑडिटर सुनील गुप्ता, प्रशांत मौर्य, महेश पांडेय, विनय गुप्ता, अखिलेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्रेश कुमार द्विवेदी ने दी है। 

Post a Comment

0 Comments