मेडिकल कॉलेज के निर्माण मे लापरवाही बर्दाश्त नही,कार्य योजना बनाकर काम को करें पूरा:दिनेश प्रताप सिंह

*मेडिकल कॉलेज के निर्माण मे लापरवाही बर्दाश्त नही,कार्य योजना बनाकर काम को करें पूरा:दिनेश प्रताप सिंह*

*मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे कार्यदायी संस्थान के इंजीनियरों और कालेज के प्राचार्य का कार्ययोजना पर जताई नाराजगी दी सख्त हिदायत*


जौनपुर। सिद्धिकपुर स्थित उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का रविवार कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अचौक निरीक्षण किया।इस दौरान कालेज के छात्रो की समस्याओ को जल्द से जल्द पूरा करने का दिशा निर्देश दिया।

रविवार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज के अधुरे भवन,ओपीडी,प्रयोगशाला,समेत अन्य भवन का अचौक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान परीक्षा से पहले लेकचर हाल, पुस्तकालय भवन को समय पुरा करने की हिदायत दी,प्रोजेक्ट मैनेजर आर के सिंह फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य को कार्य योजना बनाकर पूरा कराने का कार्य करें, निर्माण कार्य पूरी तरीके से गुणवत्तापूर्ण और समय से पूर्व होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्रों से बातचीत की, छात्रों ने छात्रावास में बाउंड्रीवाल,शौचालय,खेलकूद मैदान,लेकचर हाल और कैंटीन के निर्माण की मांग की,छात्रों ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के ढील-ढाल रवैया की शिकायत करते हुए कहा कि रात में अराजक तत्व मेडिकल कॉलेज परिसर में घुस जाते हैं तथा हम लोगों के सामने बाधा उत्पन्न करते हैं।जिस पर कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य शिवकुमार को सख्त हिदायत दी कि मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्रों को किसी भी तरह की समस्या हुई तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे तथा योजना बनाकर एक सप्ताह के अंदर सभी खामियों को दूर करें मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्रों को पठन पाठन कार्य में किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।इसके बाद बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने छात्रो को आश्वासन दिया की मेडिकल कॉलेज छात्रो को किसी भी तरह की समस्या नही होने दी जाऐगी।सभी खामियो को जल्द दुरूस्त कर दिया जाऐगा।

Post a Comment

0 Comments