हरईपुर में विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कम्प

हरईपुर में विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कम्प
मुरली वाले हौंसला एवं वन विभाग टीम ने संयुक्त रूप से पकड़ा
जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के पूर्वी गेट के बगल हरईपुर में विशालकाय अजगर सांप निकलने से लोगों में हड़कम्प मच गया। वन विभाग के अधिकारी से संपर्क किया गया तो वन विभाग के अलावा बक्सा क्षेत्र अंतर्गत नौपेड़वां निवासी मुरली वाले हौंसला जो बेजुबान जानवरों को रेस्क्यू करने के नाम पर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में चर्चि हैं, अपनी पूरी टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये। वन विभाग की टीम ने मिलकर विशालकाय अजगर पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार असगर की लंबाई 14 से 15 फीट रही तथा वजन 45 से 50 किलो बताया गया। न्यायालय के बगल में रिहाइशी इलाके में सुबह अजगर को देखा गया तो उसी समय लोगों ने हो-हल्ला किया। ऐसे में चिलबिल के पेड़ पर चढ़ गया जिससे रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करने के पश्चात उसे पकड़ने में सफलता मिली। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग एवं मुरली वाले हौंसला को धन्यवाद दिया। मुरली वाले हौसला ने एकत्रित लोगों को कुछ टिप्स देते हुये कहा कि प्रकृति में जो भी जीव जन्तु हैं, वह हमारे व प्रकृति के मित्र हैं। बिना किसी कारण के ये हमें नुकसान नहीं करते। ऐसे कभी भी किसी भी प्रकार के बेजुबान जानवर निकले या कहीं फंस गया हो तो उसे मारे नहीं, बल्कि रेस्क्कू टीम को सूचना देकर उसकी जान बचायें। वन विभाग टीम में राजेंद्र प्रसाद वन दरोगा, महेंद्र राम, विकास सिंह, उमाकांत यादव, विवेक सिंह, लालमन यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments