बकाया बिजली बिल वसूली के लिये लगाया गया शिविरउपभोक्ताओं को विद्युत भुगतान को लेकर किया गया जागरूक
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरांव गांव में बुधवार की सुबह विद्युत विभाग द्वारा बकाया विद्युत बिल वसूली का कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली का आयोजन किया गया। इस दौरान 2 लाख 40 हजार की विद्युत वसूली के साथ ही विद्युत भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को कैंप में जागरूक किया गया। इस बाबत अवर अभियंता गजानन ने बताया कि विद्युत बकाया को लेकर विभाग द्वारा निर्देशित किया गया कि हर गांव में कैंप लगाकर बकाया विद्युत की वसूली की जाय जिसके क्रम में तरांव गांव में विद्युत बकाया वसूली कैंप लगाकर की जा रही है। उन्होंने बताया कि महीने के हर 21 तारीख को कैंप लगाकर बकाया वसूली की जायेगी। कैंप के दौरान 22 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी नितिन पाल, लाइनमैन राजेंद्र राम, सर्वेश, रमेश मौर्य, विनय कुमार, अनिल, सरोज, रीडर रामबचन मौर्या, शिवम कुमार, जितेंद्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments