चौपाल लगाकर समस्याओं की बनायी गयी सूची

चौपाल लगाकर समस्याओं की बनायी गयी सूची
सिरकोनी, जौनपुर। ग्राम पंचायत चौपाल दिवस के तहत कबूलपुर गांव में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन हुआ जहां ग्रामीणों को बुलाकर उनकी समस्याओं को लेकर सूची बनाई गई। खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, एडीओ पंचायत हेमन्त श्रीवास्तव, एडीओ एजी आनंद त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव राजेश चौधरी, लेखपाल अभिषेक कुमार, प्रधान मोहम्मद मोज़म्मिल, कोटेदार अकबाल खान, कोटेदार कृष्णा अधीन यादव मौजूद रहकर ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए। खण्ड विकास अधिकारी ने सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से संक्षिप्त में चर्चा किया। साथ में ग्राम पंचायत सचिव राजेश चौधरी को निर्देशित किया कि आवास व शौचालय की जाँच कर ऑफलाइन फीडिंग करें, ताकि जब ऑनलाइन वेबसाइट चले तो जल्दी ही फीडिंग हो जाय। चौपाल में आये ग्रामीणों की आवास, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड, संबंधित कर्मियों की सूची बनाई गई। ग्रामीणों से बताया गया कि जिनका भी कार्य करवाने में कोई कमी रह गयी थी, उसको दूर करके काम पूरा कराया जाएगा। चौपाल में काफी संख्या में गांव के लोग आये। सभी ने अपनी समस्याओ को बताते हुए उसके निदान की मांग किया। इस अवसर पर रिंकू मौर्य, गुड्डू यादव, सुजीत, कुँवर सिंह, सयोगिता, रीता देवी आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments