चोरी की घटना के पर्दाफाश को लेकर एएसपी से मिले व्यापारी

 


चोरी की घटना के पर्दाफाश को लेकर एएसपी से मिले व्यापारी

आज व्यापारी वर्ग में काफी दहशत बना हुआ है: विवेक सिंह
जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर से मिलकर चोरी की घटना का अतिशीघ्र पर्दाफाश की मांग किया। जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने जनपद के शहर थाना कोतवाली से चन्द कदम दूर मोबाइल शो रूम से बीते रविवार की रात हुई लाखों की मोबाइल चोरी की घटना से अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार को अवगत कराया। साथ ही अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुये जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की दुस्साहसिक घटना के घटित होने से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपने व्यापार को लेकर बहुत असहज महसूस कर रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि पुलिस अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुये चोरी की घटना का पर्दाफाश करेगी। प्रतिनिधिमण्डल में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विमल सिंह, जिला मंत्री मनीष देव, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, उमेश जायसवाल, अनिल हरलालका, कोषाध्यक्ष दानिश, पीड़ित मो. अली शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments