समोपुर में पानी के लिये दर—दर भटक रहे लोग

समोपुर में पानी के लिये दर—दर भटक रहे लोग
सुबह से शाम तक घर से दूर पानी ढोते हैं ग्रामीण
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समोपुर गांव में इस समय पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है। पेयजल के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। ज्ञात हो गांव बोरिंग का पानी खारा मिलता है, इसलिए 4 दशक पूर्व हौज में एक ओवरहेड टंकी की स्थापना की गई। उससे दर्जनों गांवों में पेयजल का समाधान उस समय हो गया था।समय के साथ बढ़ती आबादी को देखते हुए मुरारपुर में एक और ओवरहेड टँकी बनवाई गई। उसके बावजूद आबादी के हिसाब से पानी नहीं मिल पा रहा है। इस समय जो पानी आ रहा है, उसकी धार बहुत कम है। हर घर हर पुरवे तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, इसलिए तड़के सुबह से ही लोग पानी के लिए डिब्बे लेकर घर से दूर निकल जाते हैं। गांव के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। गांव के बृजभान चौहान ने बताया कि डेढ़ वर्ष से पानी की किल्लत चल रही है परंतु गर्मी में यह चरम पर हो गयी है। पेयजल के लिए बूढ़े बच्चे तक परेशान हैं। लोग दूर—दूर जाकर पेयजल का इंतजाम कर रहे हैं। गांव की महिलाओं ने अधिकारियों से पेयजल के समाधान की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments