प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। निशा मिश्रा

जौनपुर :कम्पोजिट विद्यालय हकारीपुर में  5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा एवम संरक्षण के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती साधना श्रीवास्तव द्वारा प्रकृति की सुरक्षा के लिए शपथ लिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रीमती निशा मिश्रा ने पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि *"आइये, प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवम  सरंक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है"।* मोहम्मद इमरान अली ने *"प्रकृति सरंक्षण के पौराणिक एवम वैज्ञानिक पहलू पर विस्तार से चर्चा किये की अंतरराष्ट्रीय समस्या से जूझ रहे पूरे विश्व को पर्यावरण को सरंक्षित करने की आवश्यकता हैं ,जिससे ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सकता है"।* प्रभारी प्रधानाध्यपिका श्रीमती साधना जी ने  विद्यार्थियों, अभिभावकों, के साथ प्रकृति के सरंक्षण थीम के कार्यों और गतिविधियों के साथ साथ वृक्षारोपण करते हुए विद्यालय परिवार और यहां के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
 पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा व हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया। इस दौरान  विद्यालय में श्री अनिल चौहान, सुरेश कुमार, सुरेंद्र, महाबीर एवम सोनी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के सफल अभियान के लिए कम्पोजिट विद्यालय  प्रभारी श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने श्रीमती निशा मिश्रा, मोहम्मद इमरान अली एवम ग्राम प्रधान को धन्यवाद दी। कार्यक्रम में  उपस्थित अभिभावकों को हरियाली को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क पौधे वितरित किए गए।

Post a Comment

0 Comments