अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि साक्षी का परीक्षण निश्चित तौर पर कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने वाद जिसमें गम्भीर प्रकरण हैं उसे टारगेट कर निस्तारण कराया जाए। विशेष तौर से पाक्सो के मामलों पर ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब, पोखरा, खलियान से संबंधित वादों को चिन्हित कर निस्तारित किए जाए। राजस्व के पुराने वाद विशेषकर पट्टे के वादों को चिन्हित कर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय में लंबित स्टेट के वाद अलग कर सुनवाई करते हुए निस्तारण किया जाए। चकबंदी के रूल 09 के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा पारदर्शी पूर्वक निस्तारण कराए जाने हेतु डीटीडीसी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments