आलोक बने डीआईओएस कार्यालय के प्रधान सहायक
जौनपुर। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 17 जून को प्रदेश के 98 कर्मचारियों को प्रोन्नत किया है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत आलोक श्रीवास्तव को पदोन्नत करते हुए प्रधान सहायक पद की जिम्मेदारी दी गयी है। एडी बेसिक ने कहा कि पदोन्नत कर्मचारी अपनी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए संबंधित अधिकारी के माध्यम से तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आलोक के प्रोन्नति मिलने से डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारियों खुशी व्याप्त है।
0 Comments