*स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन* जौनपुर 21 जून 2023 (सू0वि0) - उ0प्र0 शासन एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में योग सप्ताह-2023 (दिनांक 15 जून से 21 जून, 2023 तक) एवं नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून, 2023 को प्रातः 5.30 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया गया।
इस वर्ष योग का मुख्य बिन्दु ’’हर घर योग’’ था। स्टेडियम में अभ्यासरत विभिन्न खेलों के लगभग 200 खिलाड़ी, प्रशिक्षक के साथ ही विकास खण्ड करंजाकला के भी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त सभी को योगाचार्य सर्वश्री श्रवण कुमार एवं राज यादव द्वारा योगाभ्यास कराते हुए योगासनों एवं प्राणायाम का महत्व बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 ब्लाक प्रमुख करंजाकला प्रतिनिधि श्री सुनील यादव ’’मम्मन’’ थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 जिला पंचायत सदस्यश्री श्यामबाबू यादव थे। मा0 अतिथिगण का स्वागत डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा श्री रविन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ0 शरद सिंह, देवदूत वानर सेना, श्री राजकेशर मण्डल अध्यक्ष एवं सहायक विकास अधिकारीगण सर्वश्री सुरेन्द्र यादव तथा रमेश यादव उपस्थित थे। प्रोटोकाल के अन्तर्गत प्रातः 7.40 बजे राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्दन सिंह के नेतृत्व में बहुसंख्यक खिलाड़ी योग के मुख्य आयोजन स्थल शाही किला जौनपुर में भी सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर मा0 मुख्य अतिथि द्वारा योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए समस्त को योग को अपने जीवन में उतारने का आह्वाहन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वॉलीबाल प्रशिक्षिका सुश्री पूजा यादव द्वारा किया गया। योग का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से सम्पादित हुआ।
0 Comments