ईओ आस्था पाठक ने अभियान चलाकर लगाया जुर्माना

ईओ आस्था पाठक ने अभियान चलाकर लगाया जुर्माना
कचगांव, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के विभिन्न दुकानों पर अधिशाषी अधिकारी आस्था पाठक ने पालीथिन जुर्माना लगाया। बताया गया कि किशन किराना स्टोर, आशीष किराना स्टोर, देवेश बरनवाल, बृजेश सोनकर व कलीम के दुकान से कुल 200 ग्राम पॉलिथिन जब्त करते हुए उपरोक्त पर जुर्माना लगाया गया। इस अभियान के दौरान आसिफ खान, किशन सिंह, दिवाकर उपाध्याय, नितेश, हरिकेश, अजय, कामेश्वर, कृष्ण कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments