कस्बे में हो रही साफ—सफाई, ईओ ने कूड़ा निस्तारण व फॉगिंग का किया निरीक्षण


कस्बे में हो रही साफ—सफाई, ईओ ने कूड़ा निस्तारण व फॉगिंग का किया निरीक्षण
प्रत्येक वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था रखना ही उद्देश्य: अनिल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में हो रही साफ सफाई, कूड़ा निस्तारण व फॉगिंग का मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को नियमित रूप से वार्डों में सफाई करते रहने का निर्देश दिया। सफाई अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों का ईओ श्री सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड गल्ला मण्डी, चन्दन शहीद मार्ग, सरोखनपुर आदि में पहुंचकर सफाई, कूड़ा निस्तारण, फ़ांगिंग आदि को देखा। साथ ही सफाई नायक को दोनों पालियों में प्रत्येक वार्डों में कूड़ा निस्तारण करते रहने व दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद ईओ श्री सिंह ने स्थानीय लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए अपील भी किया। साथ ही उन्होंने लोगों से कस्बे में साफ-सफाई की व्यवस्था में सहयोग का आग्रह करते हुये कहा कि हर वार्डों का खुद वह निरीक्षण करते रहते हैं। पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए भी उन्होंने लोगो को चेताया। इस दौरान प्रवेश सिंह, गणेश, जितेंद्र, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments