सुरतरंग गायन प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन का आयोजन कल

सुरतरंग गायन प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन का आयोजन कल

संगम कला ग्रुप दिल्ली द्वारा आयोजित 40 वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता " सुरतरंग " के फाइनल ऑडिशन एवं अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन दिन रविवार दोपहर 1.30 बजे से आर्यभट्ट सभागार, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित होगा l फाइनल ऑडिशन हेतु प्रतिभागी वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, लख़नऊ, अयोध्या आदि जनपदों से आएंगे जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे l संस्था के क्षेत्रीय प्रमुख कृष्णा पटेल ने बताया कि चयनित प्रतिभागी आल इंडिया क्वार्टर फाइनल के लिये दिल्ली जायेंगे l उन्होंने बताया कि जौनपुर के कार्यक्रम को सफल बनाना है ताकि पुरे भारतवर्ष में इस कार्यक्रम की चर्चा हो l उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि वाराणसी चैप्टर के अंतर्गत जौनपुर जनपद को बेस्ट चैप्टर का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो l
इस कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रोफेसर एस मौर्या होंगी l विशिष्ट अतिथि में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री महेन्दर कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल,  प्रोफेसर देवाराज सिंह के साथ साथ भाजपा नेता अंजू पाठक आदि लोग मौजूद होंगे l निर्णायक की भूमिका में मुंबई के जाने माने शास्त्रीय गायक श्री मुकेश सिंह, गोण्डा से सदाबहार पार्षगायक मुन्ना सहारा, लखनऊ से जानेमाने फ़िल्म निर्देशक एवं संगीतकार अनुराग भोलिया मौजूद रहेंगे l कार्यक्रम का संचालन टी.वी एंकर राहुल सिंह करेंगे l क्षेत्रीय महासचिव सुनैना सिंह ने बताया कि किसी अगर कोई प्रतिभागी प्रथम चरण का ऑडिशन नहीं दे सका है वो 4 जून की सुबह 9 बजे से 1 बजे तक अपना ऑडिशन आर्यभट्ट सभागार पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दे सकता है l

Post a Comment

0 Comments