मिशन शक्ति में पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओं को दी सुरक्षा की टिप्स

मिशन शक्ति में पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओं को दी सुरक्षा की टिप्स
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठार में महिला पुलिस ने पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा नारी सम्मान स्वावलंबन का टिप्स दिया। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए रुचि मिश्रा ने बताया कि यदि आप कहीं जा रही हों तो किसी अपरिचित के वाहन पर सवारी न करें। 112 नंबर पुलिस वाहन की मदद लीजिए। यदि अपरिचित वाहन पर यात्रा करना अरिहार्य है तो उसका नंबर अवश्य नोट कर लें। छेड़खानी या घरेलू हिसा की स्थिति में 1090 टोल फ्री नंबर पर सूचना दें। आपका परिचय गोपनीय रखा जाएगा और पुलिस पहुंचकर आपकी मदद करेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री टोल फ्री नम्बर 1076 पर भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकती हैं तथा 181 नंबर पर भी सूचना देकर मदद प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में मिशन शक्ति योजना से संबंधित बुकलेट भी वितरित की गई। टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप, विशेश्वर द्विवेदी, अनिल सिंह, अर्पिता मिश्रा, राजेश कुमार, ग्राम प्रधान रिंकी अवनीश सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments