डॉ अम्बर खान को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 11 IRF अवार्ड कांफ्रेंस में किया गया सम्मानित


डॉ अम्बर खान को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 11 IRF अवार्ड कांफ्रेंस में किया गया सम्मानित
( सोहराब अंसारी )
जौनपुर 23 जुलाई 2023 को लखनऊ के क्लार्क अवध होटल में आयोजित 11आई आर एफ (IRF) कांफ्रेंस में जी एच के हॉस्पिटल की डॉ अम्बर खान को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।ये कांफ्रेंस इनफर्टिलिटी एंड हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए आयोजित किया गया था।कांफ्रेंस में हाई रिस्क प्रेगनेंसी में गर्भवती महिला और अजन्मे शिशु यानि भ्रूण दोनों को ही स्वास्थ्य संबंधी जोखिम से बचाने पर  चर्चा की गई।इस तरह की प्रेगनेंसी में सावधानी से मॉनिटर करने की जरूरत होती है, ताकि किसी भी तरह के जोखिम के होने की आशंका को कम किया जा सके।डॉ अम्बर खान को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लखनऊ में आयोजित इस कांन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया।उनकी इस सफलता से (जी एच के )हॉस्पिटल के समस्त सदस्यों में खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments