जौनपुर
राज्य परियोजना निदेशक के पत्र दिनांक 6-7-2023 के क्रम में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का आकलन कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जनपद में 22 एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है।कैंप का आयोजन तहसील व ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग निर्धारित तिथियों में किया जाएगा। मेडिकल एसेसमेंट कैंप में अध्ययनरत 6-14 वर्ष के सभी दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट किया जाना है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, प्र प्रधानाध्यापक व स्पेशल एजुकेटर को निर्देशित किया गया है जिससे सभी बच्चों की सूची तैयार कर अधिक से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकें।
0 Comments