मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में 28 वादों का निस्तारण किया गया
जौनपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन व पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, जौनपुर श्री भुदेव गौतम की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 08 जुलाई 2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 28 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 2,80,85,557 रूपये की धनराशि क्षतिपूति याचीगण को दिलायी गयी। इस अवसर पर एम0ए0सी0टी0 के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments